पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने किया कमाल, बाबर और कोहली को भी छोड़ा पीछे…

पाकिस्तान की ओर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील की इन दिनों काफी चर्चा की जा रही है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 8 शतक बनाते हैं उन्होंने एक अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

अब शकील अपने करियर के शुरूआती 7 मुकाबलों में लगातार 50 से ज्यादा को मारने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि यह कारनामा पाकिस्तान टीम के कप्तान और भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कारनामे को नहीं कर सके थे. इसके पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज सुनील गावस्कर पाकिस्तान के सईद अहमद वेस्टइंडीज के बासिल बूचर और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बर्ट भी इससे पीछे रह गए थे. इन सभी बल्लेबाजों ने अपने करियर के शुरुआती छह मुकाबलों में यह कारनामा कर पाए थे.

पाकिस्तान का खेला रहा है कोहली

शकील भले ही left-handed बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें इन दिनों पाकिस्तान का विराट कोहली का नाम दिया जा रहा है. हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि वह जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं वह सिर्फ विराट कोहली ही करते आए हैं. हालांकि इन दोनों में एक समानता भी है कि शकील का जश्न मनाने का अंदाज हूबहू विराट कोहली के जैसा ही है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए कोलंबो टेस्ट में शकील ने 110 गेंदों में 57 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके भी लगाए. पाकिस्तान के कई पूर्व गेंदबाजों का मानना है कि उनके पास बल्लेबाजी की अच्छी तकलीफ है और वहां आने वाले समय में पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी का नेतृत्व करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

पहले ही मैच में दोहरा शतक

बता दें कि इसके पहले शकील ने अपने पहले मुकाबले में ही श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. इसके साथ ही वह श्रीलंका में पाकिस्तान के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे. शकील के द्वारा खेली गई इस पारी को इतना याद इसलिए भी किया जाता है क्योंकि जब वह खेलने के लिए उतरे थे तब 70 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के 3 विकेट आउट हो चुके थे. इसके बाद उन्होंने 208 रन बनाए थे और अपने दम पर मैच का रुख बदल दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *