CSK Vs LSG : अब तक घर पर सिर्फ SRH हारी, तो क्या आज CSK की जीत पक्की !

IPL 2023 का पहला विकेट खत्म हो चुका है और आज सोमवार को का मुकाबला लखनऊ सुपर जॉइंट बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है. CSK के लिए यह मुकाबला और भी ज्यादा खास हो जाता है क्योंकि लगभग 3 सालों के बाद माही अपने होम ग्राउंड में खेलते हुए नजर आएंगे. चेन्नई के लिए माही और माही के लिए चेन्नई क्या महत्व रखते हैं यह किसी से भी छिपा हुआ नहीं है. रविंद्र जडेजा ने कल ही एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हमें चेन्नई में इतना प्यार मिलता है कि अगर हम प्रैक्टिस करने के लिए भी आते हैं तो 15 से 20 हजार की संख्या में दर्शक वहां उपस्थित होते हैं जो अपने आप में अलग कॉन्फिडेंस देता है. ऐसे में सीएसके घरेलू मैदान में जरूर LSG को मात देकर इस IPL में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. CSK की बल्लेबाजी रंग में दिखाई दे रही है जरूरत है तो गेंदबाजी की धार बढ़ाने की.

अब तक सिर्फ SRH को घर पर हार

अब तक खेले गए मैचों पर नजर डालें तो सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद यह कैसी टीम है जिसने अपने घरेलू मैच को गवाया है. इसके अलावा आरसीबी हो या फिर पंजाब या फिर लखनऊ सभी टीम अपने घरेलू मैदान में मैच जीत सही हैं. ऐसे में सीएसके फैंस को इस बात की पूरी उम्मीद होगी कि माही की पलटन यहां जीत के साथ इस आईपीएल का आगाज करेगी. चेन्नई की बल्लेबाजी पहले से रंग में दिखाई दे रही है ऋतुराज गायकवाड ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी. उनके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ लंबे शॉट के साथ रंग में नजर आए थे. इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही है कि महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजी के लिए अपने तरीके से कोई ना कोई तीर तैयार कर लिया होगा.

LSG का भी हौसला बुलंद

बात लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स की करें तो केयर राहुल की कप्तानी में पिछला सीजन काफी अच्छा बीता था. इस बार भी लखनऊ के लिए आगाज काफी अच्छा हुआ है. बेयर्स ने केएल राहुल के आउट होने के बाद जबरदस्त बल्लेबाजी की और एक तरह से अपने दम पर मैच दिल्ली से दूर खींच लिया. लखनऊ के प्रदर्शन पिछले साल भी बुरा नहीं रहा था ऐसे में सीएसके को लखनऊ को हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. ऐसे भी जब केएल राहुल का बल्ला नहीं चला तब स्कोर 190 के करीब पहुंच गया था, इसका साफ अर्थ है कि लखनऊ की बल्लेबाजी में गहराई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *