मुझे लगता है कि यह आखिरी बात होगी; धोनी के भाषण के बाद दुखी हुए प्रशंसक

आईपीएल 2023 के 29वे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने थी संरीज़र्स हैदराबाद । मुक़ाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के होम ग्राउंड चेपौक स्टेडियम में खेला गया ।

CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया । चेन्नई की धीमी पिच पर SRH के बल्लेबाज़ों ने सजी हुई शुरुआत की और पहले 6 ओवरों में 45 रन बनाए । हैदराबाद ने 20 ओवर बल्लेबाज़ी करते हुए 134 बनाये , अभिषेक शर्मा को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज स्थिर नहीं दिखा और चेन्नई की बेहतरीन गेंदबाज़ी के आगे 7 विकेट गवां दिए । चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए ।

जवाब में उतरी चेन्नई की टीम ने यह लक्ष 8 गेंद रहते ही हासिल कर लिया । सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और डिवॉन कॉन्वे ने पवरप्ले में ही 60 रन जड़ दिए और खेल को चेन्नई की झोली में रख दिया । डिवॉन कॉन्वे ने 77 रनों की शानदार पारी खेली । चेन्नई ने मैच 7 विकेट से जीत लिया ।

धोनी ने कहा मैं कैरियर के आखरी पड़ाव में हूं

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखरी आईपीएल माना जा रहा है । यह बात की पुष्टि धोनी ने भी मैच के बाद कर दी । उन्होंने मैच के बाद कहा ” जो भी कहा सुना जा रहा हो , मैं अपने करियर के आखरी पड़ाव में हूं , इसका आनंद लेना ज़रूरी है ।

चेन्नई में खेलना बेहद खास है , इन लोगों ने मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया है । ये लोग हमेशा देर तक रुकते है मुझे सुन ने के लिए । मुझे बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला , कोई गिला नहीं है ।” धोनी ने मार्क्रम के कैच पर कहा ” इन्होंने मुझे बेस्ट कैच का पुरस्कार नहीं दिया , वो बेहद कठिन था ।

क्योंकि मेरे हाथों में दस्ताने होते है तो लोगो को लगता है कि वह आसान है । मुझे लगता है कि वो एक बेहतरीन कैच था ।” उन्होंने अपने बढ़ती उम्र और अनुभव पर भी कहा की “जैसे ही आप बुज़ुर्ग होते है , तब ही आपको अनुभव आता है । जब तक आप सचिन पाजी हो और 16-17 साल से खेलना शुरू कर दे । है मैं बूढ़ा हो गया हूं , मुकर नही सकता इस बात से ।”

गेंदबाज़ी पर बोले धोनी

चेन्नई सुपरकिंग्स के श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ पथिराना की धोनी की प्रशंसा की और बताया की “उसके एक्शन को समझना मुश्किल है । उंसके पास विभिनताये है और गति भी है । मलिंगा की तरह इनका एक्शन भी अलग है और इस एक्शन के सामने रन बनाने में मुश्किल होती है ।

” गेंदबाज़ी की तारीफ में कहा “मैं दूसरी बल्लेबाजी करने में हिचकिचा रहा था । मुझे लगा था की ओस नही होगी क्योंकि बादल छाए हुए थे । एक बार जब स्पिनर आये तो उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की और बीच के ओवरों में बल्लेबाज़ों को बाहर के रखा।” तेज़ गेंदबाज़ों ने भी अंत मे अच्छी गेंदबाजी की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *