गंभीर ने बेयस्ट्रो विवाद पर उठाए सवाल, कहा – यदि यहां इंडिया होती तो….

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर जिस बेबाकी की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे आज उसी तरह के बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैं एशेज दूसरे मुकाबले में दो या तीन ऐसे किस्से रहे जो काफी विवादास्पद थे. इसमें भी जॉनी बेयस्ट्रो के रन आउट होने का मामला सोशल मीडिया में काफी तूल पकड़ रहा है. उनके आउट होने के तरीके पर काफी हंगामा हो रहा है और इसे लेकर दुनिया भर के क्रिकेट के जानकार और दिग्गज दो हिस्सों में बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में इस विवादास्पद डिसीजन भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी रिएक्शन दिया है.

पहले जान ले क्या है मामला

एशेज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी के 52 वें ओवर की आखिरी गेंद में यह सब कुछ घटित हुआ. बेयस्ट्रो को कैमरन ग्रीन ने एक शार्ट लेंथ गेंद फेंकी जिसे उन्होंने आसानी से छोड़ दिया लेकिन तभी विकेटकीपर एलेक्स केरी ने गेंद को उठाकर स्टंपर मार दिया उस समय बल्लेबाज क्रीज से आगे निकल चुके थे. विकेटकीपर के साथ ही आस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों ने भी अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. ऐसे कई खिलाड़ी और दर्शक खेल भावनाओं के खिलाफ मान रहे हैं और उनका कहना है कि यह साफ देखा जा सकता है कि बल्लेबाज रन लेने की कोशिश नहीं कर रहा था फिर भी रन आउट करना कैसे सही है.

गंभीर ने कही ये बात

इस पूरे वाक्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए गौतम गंभीर ने कहा है कि अरे स्लेजर्स क्या खेल भावना का तर्क आप पर लागू नहीं होता यह ? साफ तौर पर गौतम गंभीर आस्ट्रेलिया के द्वारा किए गए अपील और रन आउट पर नाराज नजर आए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए स्लेजर शब्द का प्रयोग किया. बता दें कि क्रिकेट के खेल में स्लेजिंग की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया द्वारा ही की गई थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हमेशा से इसका समर्थन करते आए हैं और उनका कहना है कि यदि खेल भावना में रहकर स्लेजिंग की जाती है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. हालांकि जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में स्लेजिंग को लेकर विवाद हुआ था तो यही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इसे गलत ठहरा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *