भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. भज्जी ने कहा है कि विराट कोहली आने वाले समय में खूब रन बरसाएंगे. उन्होंने यह बातें विराट कोहली के 75 में शतक के आने के बाद कहीं हैं. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला के अंतिम मैच में विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतक आया. इस शतक के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1200 से ज्यादा दिनों के शतक के सूखे को खत्म कर दिया. इसी के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने विराट कोहली के भविष्य को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए हैं जिनमें से एक हरभजन सिंह भी हैं. हमेशा से बेबाक अंदाज में बोलने वाले हरभजन सिंह ने विराट कोहली को लेकर भी अपने विचार खुलकर दिए हैं.
सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे…
हरभजन सिंह ने कहा कि विराट कोहली के पास अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर वह आने वाले 3 साल टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो निश्चित तौर पर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट कोहली ने अपने विचारों को सपोर्ट करते हुए कहा कि भले ही विराट कोहली की उम्र 35 के करीब हो चुकी हो लेकिन फिटनेस के मामले में वे अभी भी किसी 24 साल के युवा खिलाड़ी की तरह ही हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि वह कम से कम और 50 शतक बना सकते हैं यदि वह सभी प्रारूपों में आने वाले 3 सालों तक लगातार खेलते रहें. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने भारतीय टीम के फिटनेस पर काफी काम किया है और वह खुद इसका उदाहरण पेश करते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि अगर वह फिट रहे तो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकेंगे.
क्या है क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड
बता दें कि दुनिया भर में क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर एक अनोखा रिकॉर्ड है. एक समय में इस रिकॉर्ड को तोड़ने की बात तो दूर इसकी बराबरी करने के बारे में भी सोचना मुश्किल था. लेकिन विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन के दम पर यह साबित कर दिया है कि अगर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को कोई तोड़ सकता है तो वह विराट ही हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सचिन तेंदुलकर के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर शतकों के शतक का रिकॉर्ड है. विराट कोहली अभी अपने 75 में शतक पर हैं. ऐसे में कोई बड़ी बात नहीं है कि यदि विराट 2 से 3 साल और क्रिकेट खेलते हैं तो निश्चित तौर पर वह इस आंकड़े को पार कर जाएंगे. ऐसे में हरभजन सिंह का यह बयान कम से कम विराट कोहली के फैंस हो तो खुश करने का काम जरूर करेगा.