कप्तान ने दिल से अपने फैंस को अपनाया है , पूर्व खिलाड़ी कहते है 15 साल तक ..

आईपीएल 2023 का 29वा मुक़ाबला चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में खेला जाएगा । CSK की मेजबानी में खेलेगी SRH की टीम । CSK जो की इस वक़्त तीसरे स्थान पर है और SRH फिलहाल टेबल में नीचे से दूसरे पायदान पर है ।

दोनो ही टीमों को जीत की तलाश होगी । मुक़ाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर ने CSK के ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की । आईपीएल के यह 16वा सत्र धोनी का आखरी साल क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी माना जा रहा है । रांची के इस क्रिकेटर ने भारत को 3 ICC ट्रॉफ़ी जिताये है । CSK के लिए भी धोनी ने बड़े कारनामे किये है ।

क्या कहना है पूर्व खिलाड़ी का

पूर्व CSK स्पिनर ‘टर्बनेटर’ कहे जाने वाले हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी को ले कर उनकी प्रशंसा की । हरभजन ने धोनी की कप्तानी में 2007 और 2011 में विश्व कप जीते है । CSK के लिए वह 2018 से 2020 तक टीम का हिस्सा थे । उन्होंने धोनी के फैंस पर कहा “महेंद्र सिंह धोनी एक ही हैं।

भारत में उनसे बड़ा क्रिकेटर कोई नहीं हो सकता। कोई उनसे ज्यादा रन बना सकता था और कोई उनसे ज्यादा विकेट ले सकता था, लेकिन उनसे बड़ा फैनबेस किसी का नहीं है।” आगे उन्होंने कहा की “धोनी ने इस फैन को दिल से स्वीकार किया है और वह अपने साथियों का भी सम्मान करते हैं। धोनी ने इस प्यार और भावना को 15 साल तक अपने दिल में रखा है और वह अभी भी है और वह अब भी बिल्कुल नहीं बदला।” चेन्नई को उनके फैंस के कारण धोनी का दूसरा घर कहा जाता है ।

युवा ऑल राउंडर पर भी बोले भज्जी

इस इंटरव्यू में ही हरभजन ने अपने पूर्व टीम के युवा ऑल राउंडर शिवम दुबे के छक्के मारने की क्षमता की तारिफ की । शिवम दुबे CSK के नंबर 4 के बल्लेबाज बन गए है और धोनी की कप्तानी में वह निखर रहे है । भज्जी ने कहा ” शिवम दुबे की छक्के मारने की क्षमता बेहद सरहानीय है । जब भी गेंद उनके पाले में होती है वह उसे छक्के में तब्दील करते है । शिवम को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता रहेगा।” शिवम ने अब तक 134 रन बनाए है और उनका स्ट्राइक रेट 139 का है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *