मैंने किसी को इस तरह मारते नहीं देखा; उसमें कुछ भी गलत नहीं है; निश्चित रूप से वह केकेआर के लिए वापसी करेंगे: तेज गेंदबाज कहते हैं

आईपीएल के इतिहास में सबसे बेहतरीन ऑल राउंडरो में से एक आंद्रे रसल , इन दिनों अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं । रसल ने इस साल आईपीएल के अपने तीन मुक़ाबलों में से दो में 0 ओर 1 रन बनाए है । हालांकि टीम ने जीत हासिल है इन दोबो मैचों में ।

पहले मैच में पंजाब के खिलाफ कैरेबियाई खिलाड़ी ने ज़रूर 35 रन जोड़े थे , उंसके बावजूद वह मैच टीम हार गई थी । टीम में उनकी कमी शार्दुल ठाकुर ने आ कर पूरी कर दी है जो गेंदबाज़ी भी कर रहे हैं । शार्दुल ने बेंगलुरु के सामने बेहतरीन हीटिंग का उदाहरण दिया था ।

खिलाड़ी कर रहे रसल का समर्थन

इस साल कोलकाता की टीम में वापस लौटे कीवी तेज़ गेंदबाज़ लोकी फेर्गुसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंद्रे रसल के प्रदर्शन पर कहा की ” मुझे नहीं लगता की रसल का प्रदर्शन खराब रहा है । उन्होंने पहले मैच में 35 रन किये फिर दो मैच में जल्दी आउट हो गए , मैं कहूंगा की इसमें कुछ भी खराब नही है ।

” आगे कहा कि ” हम सभी जानते है कि रसल क्या कर सकते है, विशेष रूप से वह मेरा पहला सीजन था और मेरा रसल का पहला अनुभव था । मैंने उस तरह से किसी को भी मारते हुए नही देखा है । मुझे लगता है कि ऐसा ही कुछ वो आज भी करेंगे ।” लोकी ने ये वारदात 2019 की बताई जब वह पहली बार आईपीएल में आये थे और KKR का हिस्सा थे ।

कोच की भी करी तारीफ

भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे सफल कोच चंद्रकांत पंडित जिन्होंने 3 अलग अलग टीमों के साथ रणजी ट्रॉफी जीती है , उसके साथ अपने रिश्ते पर बोले फेर्गुसन। तेज़ गेंदबाज़ ने कहा ” चंद्रु के साथ शुरू से ही अच्छा अनुभव रहा है । मुझे उनकी ईमानदारी पसंद है । वह सभी खिलाड़ियों से बात करते है । वह जानते है कि टीम का मनोबल कैसा है और हम एक टीम के रूप में अपना काम कैसे करेंगे ।” उन्होंने आगे कहा “शायद शुरू से , यह सिर्फ जीत या हार की बात नही है बल्कि जिस तरह से टीम में वातावरण और मुल्य भाव चंद्रु लाते है , बेहद खास है कि वो हमें लीड करते है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *