IPL 2023 : माही भैया से मिलना मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा पल है , धोनी से टिप्स लेते दिखे युवा बल्लेबाज

आईपीएल 2023 के 17वे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आखरी गेंद पर हराया । मैच में महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने अंदाज़ में दिखाई दिए । मैच के बाद भी धोनी छाए रहे । दरअसल ऐसा कई बार देखा गया है की मैच के बाद खिलाड़ी आपस मे बात चीत करते है । एक देश या एक राज्य के दोस्त साथ मे रहते है । वैसे ही जूनियर खिलाड़ी अपने सिनियर खिलाड़ियो से सीखते है । मुंबई और चेन्नई के मुकाबले के बाद महेंद्र सिंह धोनी और सूर्यकुमार यादव की तस्वीर सामने आई थी । धोनी बतौर सीनियर खिलाड़ी , खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार को कुछ समझाते नज़र आये ।

युवा खिलाड़ी ने लिए टिप्स

चेपौक स्टेडियम में मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने अपने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की , उस तस्वीर में जुरेल , महेंद्र सिंह धोनी से बल्लेबाजी के बारे में बात करते दिखाई दिए ।उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा की ” मेरा सपना सच हो रहा है , यह एक अविश्वसनीय पल है मेरे लिए । अपने आइडल धोनी भैया के साथ खेलना। ये पल मेरे ज़िन्दगी का सबसे बेहतरीन पल है ।” ध्रुव जुरेल ने राजस्थान के लिए इस साल मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है । ध्रुव जुरेल चेपौक में ज़रूर फ्लॉप हुए थे लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है ।

बल्लेबाजी करते वक़्त लड़खड़ाते दिखे धोनी

चेपौक स्टेडियम में धोनी धोनी की गूंज के बीच , धोनी थोड़ी तकलीफ में दिखे । आईपीएल के पहले मैच से पहले ही ये चर्चा हुई थी की धोनी के घुटने में चोट आई है । 41 वर्षीय धोनी ने अब तक सारे मैचों में विकेटकीपिंग की है ।चेपौक में बल्लेबाजी करते वक़्त धोनी जब रन ले रहे थे तो बीच मे वह लंगड़ा रहे थे । यह चोट पहले से ही माना जा रहा है । मैच के बाद कोच स्टीफ़ेन फ्लेमिंग ने भी यह बात पर पुष्टि कर दी कि धोनी को घुटने में चोट लगी है ।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *