IPL 2023 : ‘तू चल मैं आया’, एक के बाद एक खिलाड़ी हो रहे चोटिल , कैसे बनेगी प्लेइंग 11

आईपीएल2023 में चोटिल खिलाड़ियो की संख्या अब लगभग दो दर्ज़न पहुंच गई है । कुछ खिलाड़ी बाहर हो गए हैं तो कुछ चोट से उभर रहे है । हर टीम में एक न एक खिलाड़ी चोटिल हुआ है , फिर चाहे वो भारतीय हो या विदेशी । आईपीएल के दौरान चोट लगने की शुरुआत गुजरात टाइटंस के केन विलियमसन से हुई थी । उसके बाद से इस सूची में हर रोज़ एक नया नाम शुमार हो रहा है । इस सूची में सबसे ज़्यादा खिलाड़ी एक टीम के है और वो है चेन्नई सुपरकिंग्स । आईपीएल के पहले ही उनके ऑल राउंडर काइल जमीन्सन , जिसको CSK ने इस साल ऑक्शन में खरीदा था , उन्होंने चोटिल होने के कारण अपना नाम वापस ले लिया था ।

मैच के दौरान चोटिल हुए खिलाड़ी

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स जो की इस वक़्त पॉइंट्स टेबल में 5वे स्थान पर है और कल अपना मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स से हारी । इस मुक़ाबले के दौरान बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी टीम में शामिल हुए साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ सिसण्डा मगाला को उंगली में चोट लग गयी । अश्विन का कैच पकड़ रहे मगाला को उंगली में चोट लगी ।उन्होंने मुक़ाबले में 2 ओवर डाले और 14 रन दिए थे ।इस चोट के बारे में कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा की मगाला अगले 2 हफ़्तों के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे । इन दो हफ़्तों में चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन मुक़ाबले खेलने है । चेन्नई का अगला मुक़ाबला RCB के खिलाफ 17 अप्रैल को बेंगलुरु में होगा ।

कैसे बनेगी प्लेइंग 11

चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स चोट के कारण पिछले दो मुक़ाबलों से बाहर हैं । मुंबई के खिलाफ खेल रहे दीपक चहर को भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होना पड़ा , उन्हें लंबे समय के लिए बाहर किया गया है । इन दो खिलाड़ियो के अलावा श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना भी न्यूज़ीलैंड के साथ श्रृंखला के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गए थे । वो अगले मुक़ाबले से उपलब्ध हो सकते है । महेंद्र सिंह धोनी जो की अपनी प्लेइंग 11 में ज़्यादा बदलाव नहीं करते हैं , उन्हें हर मैच में 2-3 अलग अलग खिलाड़ी खिलाने पड़ रहे हैं । विदेशी खिलाड़ियो की उपलब्धि चेन्नई के लिए एक चिंता का विषय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *