IPL 2023 : ‘कोरबो लोड़बो जीतबो’ के साथ मेज़बानी करेगी KKR , सामने होगी बैकबेंचर SRH

आईपीएल 2023 के 19वे मुक़ाबले में होगा कोलकाल नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना सामना । दोनों ही टीमें अपने पिछले मुक़ाबले जीत कर यहाँ तक पहुंची है । कोलकाता अपना मुक़ाबला गुजरात टाइटंस से जीत कर पॉइंटस टेबल पर तीसरे स्थान पर बनी हुई है । वहीं हैदराबाद की टीम इस साल काफी फ़ीकी दिखी है और फिलहाल 9वे स्थान पर मौजूद है । उन्होंने अपना पिछला मुक़ाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ जीता था । वो उनकी इस टूर्नामेंट में पहली जीत भी थी । ईडन गार्डन में कोलकाता का रिकॉर्ड बेहद खास रहा है। यहाँ खेले गए पिछले मुक़ाबले में KKR ने RCB को हराया था । अब तक आईपीएल में दोनो टीमें 23 बार आमने सामने रही है उसमें से 15 बार कोलकाल ने बाज़ी मारी है और 8 बार हैदराबाद जीता है । 2022 में जब आखरी बार दोनो टीमें भिड़ी थी तो कोलकता ने हैदराबाद को हराया था ।

कोलकाता में शामिल हुए बांग्लादेशी विकेट कीपर

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस सीजन में 2 मुकाबले जीते हैं और एक DLS की वजह से हारा है । पिछला मैच तो KKR ने ऐतिहासिक तरीके से जीता था । उस जीत के हीरो रहे थे रिंकू सिंह । रिंकू सिंह ने आखरी ओवर में लगातार 5 छक्के मार कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी । इस मुकाबले में KKR के लिए उनके बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास आ गए है । अब तक टीम में खेल रहे अफगानिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया है । पिछले मैच में युवा नारायण जगदीशन को मौका मिला था ओपेनिंग करने का पर वो रन नही बना पाए । KKR के ऑल राउंडर आंद्रे रसल भी इस साल काफी खराब फॉर्म में दिख रहे है , उन्होंने किसी भी मैच में रन नही बनाये है ।
प्लेइंग 11 – रहमनुल्लाह गुरबाज़ , नारायण जगदीशन , वेंकटेश अय्यर , नीतीश राणा , रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर , आंद्रे रसल , सुनील नारायण , उमेश यादव , लोकी फेर्गुसन , वरुण चक्रबर्ती ।

हैदराबाद की होगी विदेशी खिलाड़ियो पर नज़र

पिछले मुक़ाबले में पंजाब को हराने के बाद अब टीम रहेगी KKR के सामने । SRH की सबसे बड़ी परेशानी रही है उनकी बल्लेबाज़ी । 13 करोड़ के हैरी ब्रुक का बल्ला अब तक एकदम शांत रहा है । साथ ही मयंक अग्रवाल भी रंग में नही दिखे है । SRH के लिए केवल राहुल त्रिपाठी ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने टीम के लिए हर मैच में रन बनाए है । साउथ अफ्रीकी तिगड़ी- कप्तान एडेन मरक्रम , हेरिक क्लासेन और ऑल राउंडर मार्को जानसन के आने से टीम को मज़बूती ज़रूर मिली है । कोलकाता के मैदान पर तेज़ गेंदबाज़ी को मदद मिलती है । तो जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक पर नज़रें होंगी ।

प्लेइंग 11 – हैरी ब्रुक , मयंक अग्रवाल , राहुल त्रिपाठी , एडेन मार्क्रम , हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद , मार्को जानसन , भुवनेश्वर कुमार , मयंक मरखंडे, उमरान मलिक, ट नटराजन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *