IPL 2023 : धोनी के आगे सारी योजनायें होती है फ़ेल , संजू सैमसन क्यों थे आखरी गेंद तक परेशान

राजस्थान रॉयलस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को उनके घर पर हरा दिया । यह मुक़ाबला आखरी गेंद पर जा कर खत्म हुआ । राजस्थान रॉयलस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए और चेन्नई ने यह मुक़ाबला 3 रन से हारा । इस मुकाबले में धोनी द फिनिशर की झलकियां दिखाई दी । धोनी ने जडेजा के साथ मिल कर आखरी दो ओवरों में जम कर पिटाई की । अंतिम ओवर में भी धोनी ने दो छक्के भी जड़े पर टीम को जीता नही पाए । इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन ने मैच के बाद धोनी को ले कर बड़ा बयान दिया ।

संजू का धोनी को ले कर क्या है कहना

संजू सैमसन ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा कि ” आप तब तक जीता हुआ महसूस नही कर सकते जब तक धोनी मैदान पर हो । मैं बहुत सारी योजनायें बनाता हूं और डेटा टीम के साथ बैठता हूं । काफी चीज़ें होती है । हालांकि धोनी पर कुछ भी काम नही करता है ।” संजू सैमसन ने सोशल मिडिया पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ तस्वीर भी शेयर की जिसमे उन्होंने लिखा ‘ वाथी आ गए है ‘। संजू सैमसन ने कई इंटरव्यू में ये कहा है की धोनी उनके प्रेरणा सोत्र है ।

टीम की जीत पर बोले संजू

कप्तान संजू सैमसन के लिए चेपौक में यह पहली जीत रही । उन्होंने इस जीत पर कहा ‘ खिलाड़ियों को श्रेय देना होगा , गेंदबाज़ों ने आखरी समय पर खुद को कूल रखा और बेहतरीन गेंदबाज़ी की । हमने कुछ शानदार कैच भी लपके । ‘ उन्होंने आगे कहा ‘ गेंद घूम रहा था इसलिए मैंने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एडम जाम्प को चुना था । हमारा प्लान पावरप्ले में कम रन देना था , क्योंकि उसके बाद का काम करने के लिए हमारे पास स्पिनर मौजूद थे ।’ बीच के ओवरों में चहल और अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और विकेट भी चटके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *