IPL 2023 : दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज को लग गया है ग्रहण ‘सूर्य ग्रहण’

मौजूदा समय में आईसीसी के T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव का नंबर बल्लेबाज के तौर पर सबसे ऊपर है.लेकिन IPL 2023 में सूर्या का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. बल्ला नहीं चलना अलग बात होती है लेकिन यहां तो सूर्यकुमार यादव अपना खाता खोलने के लिए भी तरस रहे हैं. सूर्या की स्थिति कितनी खराब है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले छह मैचों में से उन्होंने चार बार गोल्डन तक प्राप्त किया है. अब तक खेले गए IPL के मुकाबले में SKY मात्र 16 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. निश्चित तौर पर वह एक बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारे स्काई को सूर्य ग्रहण लगा हुआ है. जब यह ग्रहण हटे गा तो एक बार फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिलेगी.

मुंबई इंडियन के पास नहीं ऑप्शन

सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म के बाद भी मुंबई इंडियंस उन्हें प्लेइंग इलेवन में लगातार मौका दे रही है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि मुंबई इंडियंस की टीम के पास फिलहाल वैसे खिलाड़ी नहीं है जो लगातार प्रदर्शन करके दिखा पाएं. नहीं तो आपको याद होगा कि मुंबई इंडियंस वह टीम है जिसमें रिकी पोंटिंग और लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. हालांकि मौजूदा समय में SKY के साथ ऐसा करना बिल्कुल भी संभव नहीं है, क्योंकि मुंबई इंडियंस की टीम जानती है जिस दिन व खेलेंगे उस दिन उन्हें मैच जीतने से कोई नहीं रोक सकेगा.

खराब फॉर्म का यह है कारण

कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि सूर्यकुमार यादव का फॉर्म खराब नहीं है बल्कि यही उनके खेलने का तरीका है. यह बात काफी हद तक सही भी है क्योंकि सूर्यकुमार यादव पहली गेंद से ही स्ट्राइक करते हैं. ऐसे में उनके जल्दी आउट होने की उम्मीद भी हमेशा होती है. पिछले कुछ मैचों की बात करें तो सूर्यकुमार यादव को ज्यादा गेंदें खेलने को मिली ही नहीं है. कई जानकारों का कहना है कि खिलाड़ी के फॉर्म का पता तब चलता है जब वह ज्यादा गेंद खेलकर भी रन नहीं बना पाता. हालांकि सूर्यकुमार यादव तो रन बनाने के चलते शॉट खेलते हुए आउट हो रहे हैं ऐसे में उनके फॉर्म को लेकर जरा भी संशय नहीं है. यह और बात है कि सूर्यकुमार यादव जो पहले खेल रहे थे तो उनकी पहले ही शॉर्ट बाउंड्री के बाहर जाती थी और अब वह बाउंड्री के करीब आउट हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *