बांग्लादेश की जीत में कोलकाता नाइट राइडर्स क्यों हुई खुश ?

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चल रही टी20 श्रृंखला का आज दूसरा मुक़ाबला खेला गया । बांग्लादेश में चल रही इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बांग्लादेश ने जीता था। पहले मुक़ाबले में बांग्लादेश ने 207 रन बनाया था और बारिश के कारण आयरलैंड 22 रन से पिछड़ गयी।

आज के मुकाबले में भी बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की । आज के मुकाबले में कई नसए रिकॉर्ड भी बने ।

बंगलादेशी बल्लेबाजों ने दिखाया जलवा

बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास अपने ज़िन्दगी के सबसे अच्छे फॉर्म में है । उन्होंने अपना जलवा टी20 वर्ल्ड कप में भी दिखाया था । इस श्रृंखला में भी उन्होंने अपने फॉर्म को बरकरार रखा है । आज के मैच में उन्होंने बांगलादेश के लिए सबसे तेज़ अर्ध शतक जड़ा ।

उन्होंने मात्र 18 गेंद लिए अपने 50 रन पूरे करने में । इस मैच में बांग्लादेश ने पावरप्ले में 83 रन पूरे कर लिए थे और टीम को 202 रनों तक पहुँचा दिया । यही अंदाज़ बांग्लादेश पे ओपनरों ने पिछले मुक़ाबले में भी दिखाया था ।

मैच में गेंदबाज़ी रही टॉप क्लास

203 रनों को बचाने उतरी बांग्लादेश की टीम के तरफ से उनके सबसे प्रमुख गेंदबाज़ शकिब अल हसन ने शुरुआत में ही 5 विकेट ले कर आयरलैंड की कमर तोड़ दी । शाकिब इस मैच के बाद विश्व के सबसे अधिक टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए ।

बांग्लादेश ने ireland को 125 रन पर समेट दिया और मैच को 77 रनों से अपने नाम किया । इस जीत के साथ बांग्लादेश ने श्रृंखला भी अपने नाम कर ली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *