कोलकाता के इडेन गार्डन पर खेले गए SRH और KKR के बीच मुकाबले में रनों का अम्बार लगा । दोनो तरफ से 200 से ज़्यादा रन लगे । हालांकि SRH ने ये मैच अपने नाम कर लिया था ।
कोलकाता की टीम जो की 229 रनों के विशाल स्कोर का पीछा कर रही थी वो केवल 205 रन ही बना पायी , इस पारी में कोलकाता ने अपने बल्लेबाज़ी क्रम में उलट फेर भी किये मगर कुछ काम नहीं आया । KKR ने नंबर4 पर सुनील नारायण को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा , नारायण को रनों की गति बरकरार रखने के लिए भेजा गया था किंतु वह मार्को जानसन की पहली गेंद पर ही कैच थमा बैठे और अपने नाम एक गोल्डन डक किया ।
अपने नाम दर्ज किया अनोखा रिकॉर्ड
विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 स्पिनरो मे से एक वेस्टइंडीज के सुनील नारायण के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया । SRH के खिलाफ 0 पर आउट होने के बाद , सुनील नारायण आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ों के सूची में नंबर 2 पर पहुंच गए ।
वे कुल मिला कर 14 बार शून्य पर आउट हुए है । बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम आईपीएल में 4 अर्ध शतक है और 1032 रन है । KKR ने कई बार उन्हें बतौर ओपनर भी इस्तेमाल किया है । हाल ही में सुनील नारायण ने आईपीएल में अपने 150 मैच पूरे किए थे । नारायण अपने बल्लेबाज़ी में स्ट्राइक रेट के कारण मशहूर है । आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 162 का है , जो की किसी भी निचले क्रम के बल्लेबाज के लिए बेहद अच्छा है ।
रिकॉर्ड में है बड़े नाम शुमार
आईपीएल में 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज लगभग हर मैच में मिल जाएंगे किन्तु जिनके नाम सबसे ज़्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड है , उनमें कई बड़े नाम शुमार है । सुनील नारायण के साथ साथ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और RCB के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के नाम भी 14 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस सूची में जो सबसे ऊपर है वो भी कोलकाता का ही बल्लेबाज है , मनदीप सिंह जिन्होंने पहले मैच में ओपेनिंग की थी । मनदीप के नाम आईपीएल में 15 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड है ।