एशिया कप के बाद अब विश्व कप में भी हुई सियासी कशमकश

भारत और पाकिस्तान के बीच सालों से सियासी तनाव चल रहे हैं । इसका प्रभाव क्रिकेट पर भी पड़ रहा है । भारत और पाकिस्तान की मैदान पे दुश्मनी देखने योग्य है । 2012 में आखरी बार भारत कभी पाकिस्तान से द्विपक्षीय श्रृंखला खेला था ।

Source: Twitter

उसके बाद से दोंनो देश केवल ICC के टूर्नामेंट में भिड़ते है । ना ही पाकिस्तान कभी भारत आया है और ना ही भारत कभी पाकिस्तान गया । दोनो देशों ने हाल ही में एशिया कप को ले कर बवाल किया था । अब बात विश्व कप की चाल रही है और इस साल विश्व कप भारत में होने वाला है ।

वेन्यू को ले कर क्या रहा फैसला

हाल ही में एशिया कप जो की इस साल पाकिस्तान में होने वाला है , उसको ले कर भारत ने ये ऐलान किया की वे पाकिस्तान खेलने नहीं जाएंगे । भारत ने ये फैसला सुरक्षा व्यवस्था को ले कर किया है। इसके बाद पाकिस्तान कहा पीछे हटने वाला था ।

Source: Twitter

पाकिस्तान ने भी अक्टूबर में होने वाले विश्व कप जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है , खेलने से मन कर दिया और अपने लिए एक न्यूट्रल वेन्यू की मांग रखी । ICC का फैसला अभी आना बाकी है किंतु ये आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका में कराये जाएंगे ।

पाकिस्तान और भारत का विश्व कप में रिकॉर्ड

हाल ही में जब भारत ने पाकिस्तान जाने से इंकार किया था तब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा था कि , भारत पाकिस्तान से हारने के डर से ये कर रहा है । अब पाकिस्तान ने भी भारत आने से इंकार कर दिया है , इसपे पाकिस्तानी विशेषग्यों का कोई बयान नहीं आया है । पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया था , तब भी एक न्यूट्रल वेन्यू था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *