रिंकू सिंह लाएंगे एक बार फिर तूफान, या आर्चर की चलेगी आंधी…

IPL 2023 का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. मुकाबला अपने आप में रोमांचक होगा क्योंकि मुंबई इंडियंस अपने जीत का आगाज कर चुकी है और कोलकाता नाइट राइडर एक बार फिर रोमांचक मैच को हार कर यहां पहुंचेगी.

दोनों ही टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है जो किसी भी तरह के टारगेट को अचीव करने में पूरी तरह से सक्षम है. हालांकि कागजों पर कोलकाता नाइट राइडर की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आती है जिसमें सुनील नरेन के साथ वरुण चक्रवर्ती दिखाई देंगे. वहीं अगर मुंबई इंडियंस की ओर से जोफ्रा आर्चर की वापसी होती है तो फिर मुंबई की गेंदबाजी में भी ताकत लौटेगी.

निचले क्रम ने दिखाइ है ताकत…

KKR ने कुछ मुकाबलों में जीत जरूर दर्ज की है लेकिन यह सभी मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं और इनमें निचले क्रम के बल्लेबाजों का खास योगदान रहा है. शुरुआती बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले रसल भी बिल्कुल भी टच में नजर नहीं आ रहे हैं.

हालांकि रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो यहां भी हाल कुछ ऐसा ही है क्योंकि बल्लेबाजी लगातार क्लिक नहीं कर रही है. हालांकि मुंबई इंडियंस के लिए राहत की बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से पिछले मैच में अर्धशतक आया था.

इसके साथ ही ईशान किशन ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. हालांकि मुंबई इंडियंस अपने नौजवान खिलाड़ियों पर निर्भर नजर आ रही है जिनमें से सबसे बड़ा नाम तिलक वर्मा है. वही सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय है.

MI की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय।

KKR की प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *