उनकी बल्लेबाजी से राजस्थान ने गुजरात के खिलाफ मैच जीता; शानदार बल्लेबाजी

आईपीएल 2023 के मैच नंबर 23 में हुआ ‘ वेस्टर्न डर्बी ‘। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ मुक़ाबला जिसको राजस्थान के रजवाड़ो ने 3 विकेट से जीत लिया ।

टॉस जीत कर राजस्थान ने गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया । हार्दीक पांड्या के अगुआई में उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 177 रन बनाए । सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को बोल्ट ने पहले ओवर में ही चलता किया । शुभमन गिल ने पारी को संभाला और उनको मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों का साथ मिला ।

साई सुदर्शन , हार्दिक पांड्या , अभिनव मनोहर ने योगदान दिया । GT के स्टार खिलाड़ी किलर मिलर ने 30 गेंदो में 46 रनों की पारी खेली । वहीं शुबमन गिल भी अपने अर्ध शतक से चूक गए और 45 रनों पर आउट हो गए । राजस्थान के पिछले मैच के हीरो रहे संदीप शर्मा ने इस मैच में भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की और 4 ओवरों में 25 रन दे कर 2 विकेट हासिल किए । स्पिन ट्विन चहल और जाम्पा ने 1-1 विकेट लिए ।

संजू – शिमरन का शो

178 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने शुरुआत में ही अपने दोनों सलामी और घातक बल्लेबाज़ों को खो दिया । यशस्वी जैसवाल 1 और जॉस बटलर 0 पर वापस लौट गए । इस खराब शुरुआत के बाद देवदत्त पडीकल और कप्तान संजू सैमसन ने पारी को संचालित किया ।

पडीकल भी 9वे ओवर में राशिद खान के शिकार हो गए । फिर दिखा संजू सैमसन शो । संजू ने राशिद खान के ओवर में मारे हेट्रिक छक्के । अपनी 60 रनों की बेमिसाल पारी में संजू ने 6 छक्के जड़े थे । उनके आउट होने के बाद पारी शिमरन हेतमायर ने संभाली और 5 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए । हेतमायर ने छक्का मार कर ही मैच खत्म किया । अंत मे अश्विन ने भी मात्र तीन गेंदे खेली और उनमें 10 रन बना दिये ।

गुजरात की गेंदबाजी हुई फेल

गुजरात टाइटंस अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरा मैच हारी । दोनो ही मैचों में गुजरात की गेंदबाजी कमज़ोर दिखाई दी । राजस्थान के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने के बाद बीच के ओवरों में अल्ज़ारी जोशेफ और राशिद खान महंगे साबित हुए । टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाज़ी की और 3 विकेट चटकाए ।

अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे अफगानिस्तान के नूर अहमद ने भी ठीक ठाक गेंदबाज़ी की और 1 विकेट भी लिया । कप्तान हार्दिक पांड्या जो की नए गेंद से गेंदबाजी करते है उन्होंने ने भी पावरप्ले में एक विकेट ज़रूर लिया पर उनके अलावा कोई भी कारगर साबित नहीं हुआ । करामाती खान यानी कि राशिद खान को संजू सैमसन ने आड़े हाथों लिया पर फिर भी विश्व के नंबर 1 टी20 स्पिनर ने 2 विकेट चटकाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *