स्थानीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे ये चार खिलाड़ी; जल्द मिलेगा भारतीय टीम में मौका?

बंगलुरु में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबले का परिणाम आ चुका है जिसमें साउथ जोन की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया इस मुकाबले को साउथ जोन ने वेस्ट जोन को 75 रनों से हराकर अपने नाम किया है.

इस मुकाबले में तेज गेंदबाज विद्वत कवरपा को मैन ऑफ द मैच चुना गया है और वही मैन ऑफ द सीरीज भी बने हैं. यह वेस्ट जोन के लिए करारी शिकस्त थी क्योंकि इस टीम में चेतेश्वर पुजारा सूर्यकुमार यादव पृथ्वीश और सरफराज खान जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे. इतने बड़े-बड़े नामों पर अकेले हनुमा विहारी भारी पड़ गए और अपनी मजबूत कप्तानी और रणनीति से उन्होंने साउथ जोन को चैंपियन बना दिया. बता दें कि इस परिणाम के साथ ही साउथ जोन ने दलीप ट्रॉफी में 14 वी बार खिताब को अपने नाम किया है.

विदवत ने लिए 15 विकेट

विदवत के लिए दलीप ट्रॉफी का यह सीजन काफी शानदार रहा क्योंकि उन्होंने इस सीजन में 15 विकेट अपने नाम किए. फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 1 विकेट लिया जो साउथ जोन की टीम के लिए जीत की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी थी. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ जोन ने पहली पारी में 213 रन बनाए जिसमें हनुमा विहारी के 63 रन सर्वाधिक थे. इसके जवाब में बड़े-बड़े सितारों से सजी वेस्ट जोन की टीम 146 रन के स्कोर पर ही सिमट गई. पृथ्वी शॉ ने सर्वाधिक अपनी टीम के लिए 65 रन बनाए जिसके बाद 67 रन की बढ़त साउथ जोन को मिल गई.

दोनों पारी में छाए हनुमा विहारी

अपनी टीम के लिए कप्तानी करने वाले हनुमा विहारी के लिए यह मुकाबला काफी यादगार रहा क्योंकि इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए हनुमा विहारी ने 42 रन बनाए और विपक्षी टीम के सामने 298 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान वाशिंगटन सुंदर ने 37 और मयंक अग्रवाल ने भी 35 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. माना जा रहा था कि चेतेश्वर पुजारा शुरू कुमार यादव और पृथ्वी शाह के साथ सरफराज खान जैसे नाम वाली वेस्ट जोन की टीम आसानी से या टारगेट पूरा कर लेगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. वेस्ट जोन की पूरी टीम 222 रनों पर सिमट गई और 65 रन से या मुकाबला गवा दिया. वेस्ट जोन के लिए कप्तानी करने वाले प्रियंक पांचाल ने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 95 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *