भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गई चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला अब समाप्त हो गई है. इस श्रृंखला का आखिरी मैच ड्रॉ हुआ और सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा कर लिया. लेकिन अंतिम टेस्ट मैच के पांचवे दिन मैदान में कुछ ऐसा हुआ जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. एक एलबीडब्ल्यू की अपील पर विराट कोहली अंपायर नितिन मैनन को ट्रोल करते हुए नजर आए. विराट कोहली अंपायर को यह कहते हुए दिखाई पड़े कि अगर मैं होता तो आपने जरूर आउट दे दिया होता.
जानें क्या है मामला
दरअसल ये पूरा मामला अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें दिन के लंच ब्रेक के पहले का है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 35 ओवर में जब रविचंद्र अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे तो एक गेंद सीधी जाकर ट्रेविस हेड के पैड पर लगी. गेंदबाज समिति पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जोरदार अपील की लेकिन इस अपील को ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने पूरी तरह से नकार दिया. भारतीय खिलाड़ी अपने अपील को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे थे इसलिए उन्होंने अंपायर के सामने DRS की मांग रख दी. मामला जब थर्ड अंपायर के पास पहुंचा तो सिर्फ अंपायर कॉल के कारण बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया गया. इसी पर विराट ने अंपायर से मस्ती करते हुए कहा यदि मैं होता तो जरूर आउट दे दिया जाता.
मैच में खेली थी महत्वपूर्ण पारी
बता दें कि इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे. काफी हद तक इस मैच को ड्रॉ कराने में विराट कोहली की अहम भूमिका रही. अच्छी बल्लेबाजी के बाद विराट कोहली मैदान पर भी अच्छे मूड में दिखाई दिया. यही कारण था कि उन्होंने स्वदेशी अंपायर नितिन मैनन की चुटकी भी ली. अब उनका यह अंदाज क्रिकेट प्रेमियों को खूब रास आ रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.